Snake Viral सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। सांप और कोबरा के वीडियोज को लोग काफी देखते हैं और उन्हें शेयर करते हैं। हाल में ट्विटर पर एक कोबरा जोकि कार के नीचे छिपा हुआ था, उसका वीडियो अपलोड किया गया है। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने यह डरावना वीडियो शेयर किया है।

वीडियो शेयर करते हुए नंदा ने लिखा, ”प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए किंग कोबरा महत्वपूर्ण हैं। यहां लगभग 15 फीट लंबे एक को बचाया गया और जंगल में छोड़ा गया। पूरा ऑपरेशन प्रशिक्षित सांप पकड़ने वालों द्वारा किया गया है। कृपया अपने दम पर कोशिश न करें। बारिश की शुरुआत होने की वजह से ऐसे सांप और कोबरा कहीं भी पाए जा सकते हैं।”

वीडियो में दिखाया गया है कि एक प्रशिक्षित सांप पकड़ने वाला 15 फीट लंबे कोबरा को पकड़ता है। डंडे के अलावा वह कोबरा को हाथ से भी कई बार पकड़ता दिखाई दे रहा है। इसके बाद फिर वह उसे एक लंबे थैले की ओर ले जाता है। अधिकारी नंदा के कैप्शन के मुताबिक, सांप को फिर जंगल में छोड़ दिया गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है।

इंटरनेट यूजर्स वीडियो से रोमांचित हुए और सांप पकड़ने वाले के कौशल और विशेषज्ञता की सराहना की। एक यूजर ने लिखा, ”शानदार वीडियो। मैंने तमिलनाडु के स्नेक पार्क में जहर का कलेक्शन देखा है और उनकी विशेषज्ञता देखी है। बचाव और रिहाई के प्रयासों को देखकर अच्छा लगा।”

एक अन्य यूजर का कहना था कि कोबरा भारत की शान हैं, लेकिन अत्यधिक और व्यापक रूप से हमारे द्वारा, मनुष्यों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। यहां तक कि मानवीय गतिविधियों की वजह से उनका अस्तित्व भी खतरे में है। उन्हें संरक्षित और संरक्षित किया जाना चाहिए।”

INPUT : HINDUSTAN