जिले के 17 में से 16 सीओ 3.35 करोड़ का हिसाब-किताब नहीं दे रहे हैं. जिला से चिट्ठी दर चिट्ठी भेज कर रिपोर्ट मांगी जा रही है, फिर भी सीओ रिपोर्ट नहीं सौंप रहे हैं. जिला से भी कोई खास सख्ती नहीं बरती जा रही है. सिर्फ और सिर्फ पत्र भेज खानापूर्ति कर ली जा रही है. इसी खानापूर्ति का नतीजा है कि वर्ष-08 से ही जिले के 16 सीओ आवंटित राशि का हिसाब नहीं सौंप रहे हैं. डीएम ने जनवरी-22 में सभी 17 सीओ को छह पत्र एवं मार्च में दो पत्र भेज उक्त रिपोर्ट मांगी थी, जिसमें से सिर्फ बाजपट्टी सीओ हिसाब दे सके है. रिपोर्ट के अनुसार, सभी सीओ को तीन करोड़ 35 लाख 69 हजार 118 रुपये का हिसाब देना है. डीएम द्वारा अब नौवां पत्र भेजा गया है.



आवंटित राशि का प्रखंडवार ब्योरा डुमरा, रीगा, बथनाहा, सोनबरसा, मेजरगंज, परसौनी, बैरगनिया, बेलसंड, बोखड़ा व सुरसंड सीओ के सीओ के यहां वर्ष 2010-11 का यहां वर्ष 2008-09 से ही राशि का उपयोगिता बकाया है. रिपोर्ट के हिसाब बाकी है. बेलसंड एवं बोखड़ा अनुसार, सबसे अधिक बेलसंड सीओ सीओ के यहां वर्ष 2010-11 क उपयोगिता बकाया है. रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक बेलसंड सीओ के यहां 15 वित्तीय वर्ष का हिसाब बकाया है. दूसरे स्थान पर डुमरा सीओ है, जिन्हें 14 वित्तीय वर्ष का हिसाब देना है. इसी तरह रुन्नीसैदपुर, सोनबरसा, नानपुर, पुपरी व सुरसंड सीओ के यहां छह वित्तीय वर्ष, रीगा व बथनाहा के यहां आठ, सुप्पी के यहां दो, मेजरगंज के यहां एक, परिहार के यहां 10, बैरगनिया के यहां के नौ, परसौनी के यहां पांच, बोखड़ा के यहां 11, चोरौत सीओ के यहां सात वित्तीय वर्ष का हिसाब बाकी है.

किस अंचल के यहां कितना बकाया

डुमरा सीओ को 4385728 रुपये का उपयोगिता देना है, जबकि रुन्नीसैदपुर को 11, 9938200, रीगा को 1239216, सुप्पी को 240200, बथनाहा सीओ को 1431084, सोनबरसा को 158600, मेजरगंज को 1000, परिहार को 2619377, यो बैरगनिया सीओ को 1687568, परसौनी 415850, बेलसंड को 2626999, नानपुर को 1573887, बोखड़ा को 1979521, चोरौत को 1726607, सुरसंड को 2936478 एवं पुपरी सीओ को 608803 रुपया का उपयोगिता देना है.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.

किस अंचल के यहां कितना बकाया

डुमरा सीओ को 4385728 रुपये का उपयोगिता देना है, जबकि रुन्नीसैदपुर को 11, 9938200, रीगा को 1239216, सुप्पी को 240200, बथनाहा सीओ को 1431084, सोनबरसा को 158600, मेजरगंज को 1000, परिहार को 2619377, यो बैरगनिया सीओ को 1687568, परसौनी 415850, बेलसंड को 2626999, नानपुर को 1573887, बोखड़ा को 1979521, चोरौत को 1726607, सुरसंड को 2936478 एवं पुपरी सीओ को 608803 रुपया का उपयोगिता देना है.

बेलसंड, बोखड़ा व सुरसंड सीओ के सीओ के यहां वर्ष 2010-11 का यहां वर्ष 2008-09 से ही राशि का उपयोगिता बकाया है. रिपोर्ट के हिसाब बाकी है. बेलसंड एवं बोखड़ा अनुसार, सबसे अधिक बेलसंड सीओ

Input: parbhar khabar