सीतामढ़ी के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की एक ब्रांच से फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जहां एक साथ कई बैंक अकाउंट से करोड़ों रुपए गायब हो गए। बताया जा रहा है कि बैंक से लोगों के करीब 8 करोड़ रुपए गायब हो गए हैं। वहीं, पैसे गायब होने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

घटना भारत-नेपाल की सीमा स्थिति बैरगनिया स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैरगनिया शाखा की है। दरअसल, एक खाताधारी ग्राहक बुधवार को जब बैंक से पैसा निकालने गया तो बताया गया कि अकाउंट में पैसे नहीं हैं। जैसे ही उसे इसकी जानकारी मिली उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई।

इसके वहां बैंक में मौजूद लोगों ने भी अपना अकाउंट चेक कराया, तो पता चला कि सभी का अकाउंट खाली है। धीरे-धीरे मामले की जानकारी पूरे प्रखंड में फैल गई। इसके बाद शाम तक ग्राहकों ने अपना-अपना खाता चेक कराने पहुंच गए। उन सभी के खाते से पैसे गायब थे।

जिसके बाद ग्रामीणों ने बैंक में घुसकर जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक, 48 से ज्यादा ग्राहकों के खातों से पैसे गायब हैं। हालांकि, अभी इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाई है। इसमें कई ऐसे खाताधारक हैं, जिनके घर में दो दिन बाद शादी है।

तो कई ऐसे ग्राहक हैं, जिनके परिजन अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें पैसों की जरूरत है। ग्राहकों का आरोप है कि उन्होंने जब बैंक कर्मचारी से अपने पैसों के बारे में जानना चाहा तो बैंक कर्मचारी उनकी बात टालते रहे। बैंक कर्मचारी यही कहते रहे कि कल आना।

लोगों ने किया हंगामा

पैसे गायब होने के बाद बैंक में ग्राहकों की भीड़ लग गई। ग्राहकों ने अलग-अलग तारीखों में जमा किए गए राशि की पर्ची दिखाकर बैंक प्रबंधन से शिकायत दर्ज कराई है। लोगों ने बैंक पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। बैंक प्रबंधन इस घटना को लेकर जांच में जुटी है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार ने बताया कि जो भी ग्राहक आवेदन देकर पैसे गबन की शिकायत की है, उनके आवेदन के आधार पर खाते की सघन जांच की जाएगी। ग्राहकों का जमा पैसा किसी भी रूप में गबन नहीं होगा। गबन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है उक्त शाखा के सैकड़ों ग्राहकों के लाखों रुपए एक झटके में गायब हो गई है।


दोषी कर्मियों की संपत्ति भी जब्त कराई जाएगी: आरएम

आरएम (रिजनल मैनेजर) ने ग्राहकों को आश्वस्त किया कि उनके पैसे अवश्य मिलेंगे, हालांकि थोड़ी देर हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा कि कितने करोड़ का गबन है। उसके बाद ब्रांच प्रबंधक और कैशियर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यहां तक कहा कि दोषी कर्मियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

INPUT : BHASKAR