आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीतामढ़ी जिले में शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों के शस्त्र अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्रों का भौतिक सत्यापन के लिए प्रशासन द्वारा बार-बार कहने के बावजूद सत्यापित नहीं कराए गए अनुज्ञप्तिधारियों के लिए अंतिम तिथि का निर्धारण करते हुए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति शस्त्रों के भौतिक सत्यापन हेतु किया गया है।

निर्देश दिया गया है कि अपने यहां शस्त्र से संबंधित संधारित पंजी से मिलान कर शस्त्र का सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे एवं अनुज्ञप्तिधारी को अपने चौकीदार के माध्यम से संबंधित थाना अंतर्गत वैसे शास्त्र अनुज्ञप्तिधारी जिनका पूर्व में सत्यापन नहीं हुआ है, उन्हें अपने स्तर से नोटिस निर्गत कर शत प्रतिशत का तामीला कराने का निर्देश दिया गया है।

जिला प्रशासन ने अंतिम रूप से शस्त्र सत्यापन की तिथि 11 एवं 12 मार्च को 11 बजे पूर्वाहन से 3 बजे अपराह्न तक निर्धारित की है। कहा कि उक्त निर्धारित तिथि को शस्त्र का भौतिक सत्यापन नहीं करने वाले अनुज्ञप्तिधारियों को चिन्हित करते हुए उनके अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्र को जप्त करते हुए अनुज्ञप्ति को रद्द करने का प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें।

Team.