सीतामढ़ी शहर से गुजरने वाली लखनदेई नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र (पेटी) में अवैध कब्जा करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। नदी के दोनों किनारे की मापी के बाद सौ से अधिक अतिक्रमणकारियों को चिह्नित किया गया है। नगर निगम कार्यालय चिह्नित लोगों को नोटिस भेज रहा है।

निगम की नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि लखनदेई नदी के जल प्रवाह क्षेत्र में कच्चा व पक्का भवन निर्माण करना अवैध है। क्योंकि आपदा के दृष्टिकोण से नदी में जलप्रवाह अत्यधिक होने पर अप्रिय घटना की बनी बनी रहेगी।

मालूम हो कि निगम ने अंचलाधिकारी चन्द्रजीत प्रकाश के नेतृत्व में अमीन व कर्मी के सहयोग से पूरे शहर में जल अधिग्रहण क्षेत्र की मापी की गई थी। इसमें नक्शा के हिसाब से जल अधिग्रहण क्षेत्र में बने भवन चिह्नित किये गए।

इधर, नगर निगम व अंचलाधिकारी के नेतृत्व में नदी की जमीन की मापी की गई। भवदेपुर से मथुरा हाई स्कूल तक पहले दिन मापी हुई। फिर आगे की माफी की गई। इसमें नदी किनारे दोनों तरफ करीब 5 किलोमीटर में 100 से अधिक भवन अवैध कब्जा वाले मिले।

चिन्हित मकान मालिकों को नोटिस मिलने के एक सप्ताह के अंदर अवैध निर्माण तोड़ जमीन से संबंधित कागजात, अभिलेख व नक्शा लेकर निगम कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर नगर निगम कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा।

Team.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.