अग्नीपथ नीति के खिलाफ सीतामढ़ी जिले में प्रदर्शन व तोड़फोड़ को लेकर पुलिस ने कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक बैरगनिया नगर के पटेल चौक पर प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है।

बैरगनिया में गिरफ्तार युवकों में पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के ढेंग गांव निवासी नंदकिशोर सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह, नागेंद्र सिंह के पुत्र प्रियांशु सिंह, राजेंद्र ठाकुर के पुत्र बाबुल कुमार एवं देवेंद्र महतो के पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है।

बैरगनिया थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि वीडियो फुटेज व चौकीदार की पहचान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में गिरफ्तार युवकों के अलावा मेजरगंज थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी भैरव यादव के पुत्र आनंद यादव समेत अन्य को भी आरोपित किया गया है।

इधर, सीतामढ़ी नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को चकमहिला बस स्टैंड में उपद्रव करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में नगर थानाध्यक्ष व पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार के प्रतिवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गिरफ्तार युवकों की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के छोटा ही गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र मनोरंजन कुमार, पुनौरा थाना क्षेत्र के मनियारी गांव निवासी विजय कुमार ठाकुर के पुत्र विवेक कुमार एवं नगर के गौशाला रोड निवासी राजेश पटेल के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.