अब हवाई रास्ते से दरभंगा से जयपुर जाना और ज्यादा आसान और किफायती होगा. स्पाइस जेट ने इस उड़ान के लिए किफायती दर में विमान सेवा शुरू की है. दिल्ली के रास्ते जयपुर पहुंचने के कारण ये यात्रा दरभंगा से दिल्ली के लिए भी हो सकती है. इस तरह बिहार से देश की राजधानी पहुंचने में अब सिर्फ चंद घंटे ही लगेंगे.

किफायती सेवा शुरू
जानकारी के मुताबिक, दरभंगा-जयपुर रूट पर स्पाइस जेट ने कनेक्टिंग हवाई सेवा शुरू की है. स्पाइस जेट एयरलाइन्स ने ट्विटर हैंडल पर शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. इसके पहले भी दरभंगा से जयपुर के लिए कनेक्टिंग विमान सेवा थी, लेकिन उसका किराया अधिक था. ऐसे में स्पाइस जेट ने इस रूट में किफायती दर पर हवाई सेवा की शुरुआत की है.

इतना होगा किराया
यात्रियों को यात्रा में करीब पांच घंटे लगेंगे. जहाज दिल्ली में चेंज करना होगा. पैसेंजर को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक घंटे से अधिक का समय गुजारना पड़ेगा. किराया करीब 16 हजार रुपये है. बताया गया है कि यात्रियों के अच्छे रिस्पांस को देखते हुए कंपनी ने यह निर्णय लिया है.

विमान दरभंगा से चार बजे होगा रवाना
जयपुर जाने के लिए यात्रियों को दरभंगा से दिल्ली जाने वाली शाम चार बजे की फ्लाइट लेनी होगी. एक घंटे 45 मिनट के बाद शाम 07:20 बजे दूसरे विमान से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. दिल्ली से उड़ाने के बाद विमान रात 08.35 बजे जयपुर हवाई अड्डे पर लैंड करेगा.

यात्रियों को दूसरा विकल्प भी दिया गया है. दूसरा विमान दरभंगा से दोपहर 01.30 बजे रवाना होगा. वाया-दिल्ली होते हुए जहाज जयपुर तक जाएगा. लेकिन, इसमें यात्रियों को अधिक समय लगेगा. इसके लिए यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर चार घंटे बिताना पड़ेगा. विमान रात 08:35 बजे जयपुर पहुंचेगा.