अब सरकारी स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को मुफ्त में JEE और NEET की तैयारी कराई जाएगी। सरकारी शैक्षणिक संस्थानों से 10वीं पास और 11वीं की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। नीति आयोग द्वारा पिछड़ेपन आदि के आधार पर चिह्नित बिहार के मुजफ्फरपुर, नवादा और बांका सहित 13 आकांक्षी जिलों के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए धन की कमी बेहतर पढ़ाई दिलाने की राह में रोड़ा नहीं बनेगी। जिला कार्यक्रम के तहत बायजू आकाश जेईई-नीट कोचिंग के माध्यम से इन्हें इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए मुफ्त तैयारी कराई जाएगी।

इसके लिए आकांक्षी जिलों के DPO (ईई व एसएसए) ने शिक्षण संस्थानों से मेधावी छात्र-छात्राओं की सूची मांगी है। इसमें ऐसे छात्र का चयन किया जाएगा, जिनकी 8वीं, 9वीं, 10वीं व 11वीं की परीक्षा में बेहतर उपलब्धि रही हो।इस योजना का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट्स की उम्र 15 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। नीट कोचिंग के लिए स्टूडेंट्स का विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होनी चाहिए। जेईई के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स होना जरूरी है।

नीट या जेईई में एक छात्र या छात्रा का चयन किया जाएगा। मुजफ्फरपुर के डीपीओ ( ईई व एसएसए) अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के मेधावी बच्चों को मेडिकल- इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन प्रतियोगिता में सफलता दिलाने के लिए मुफ्त तैयारी कराई जाएगी।

नीति आयोग की ओर से चयनित आकांक्षी जिला के 200 स्टूडेंट्स का चयन बायजू आकाश जेईई-नीट कोचिंग कार्यक्रम के लिए किया जाना है। इसमें किसी तरह की कैटेगरी, जेंडर कुछ भी निर्धारित नहीं है। शर्त केवल मेधावी स्टूडेंट्स का चयन है। इसमें छात्र या छात्रा में से कोई भी हो सकता है। चुनकर आए बच्चों का बायजू की ओर से एंट्रेंस भी लिया जाएगा। इसमें चयनित होने वाले बच्चों को मुफ्त में तैयारी कराई जाएगी। बच्चों के स्टडी सेंटर के लिए प्रत्येक आकांक्षी जिले में एक केंद्र बनेगा। जहां ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से तैयारी कराई जाएगी।