बिहार के सीतामढ़ी ज़िले से प्रेम प्रसंग और विवाह का अजीब मामला सामने आया है, जहां युवक एअपनी प्रेमिका से भागता रहा और प्रेमिका उसका पीछा करते रही। प्रेम प्रसंग के इस मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप कर प्रेमी और प्रेमिका की शादी करवा दी।

युवती ओडिशा की रहने वाली है और युवक बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है। इन दोनों की प्रेम कहानी तमिलनाडु में शुरू हुई। मिली जानकारी के मुताबिक तामिलनाडू में काम करने के दौरान दोनों में आंखे चार हुई थी। सबकुछ ठीक चल रहा था, करीब पांच महीने पहले युवक की प्रेमिका से किसी बात को लेकर अनबन हो गया।

तब से ही युवक अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाते हुए भाग रहा था।प्रेमी अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए 4 बार भागा, लेकिन लेकिन प्रेमिका ने उसका पीछा नहीं छोड़ा, हर बार उसे ढूंढ निकाला, आखिर में युवक की उसकी प्रेमिका से शादी करवा दी गई।

इन दोनों की प्रेम कहानी बिल्कुल फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह है, आगे हम आपको बताएंगे कि युवक कहां-कहां भागा और फिर उसकी शादी कैसे हुई। युवक अपनी प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए लुधियाना का रुख किया तो लड़की भी उसके पीछे लुधियाना में लड़के के भाई के घर पर पहुंच गई।

युवक ने फिर अपनी प्रेमिका को चकमा दिया और बनारस भाग गया। प्रेमिका ने उसे बनारस से भी खोज निकाला। इस तरह लुका छिपी का का खेल चलता रहा, आखिर में प्रेमिका ने प्रेमी से शादी रचा ही ली।बनारस में वह ट्रेन से भागने की कोशिश कर रहा था, लड़की ने वहां भी उसे दबोच लिया।

युवक ने प्रेमिका से पीछा छुड़ाने की मकसद से चलती ट्रेन से ही छलांग लगा दी। ट्रेन से कूदने पर उसके हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए। युवती अपने प्रेमी को घर लेकर आई, युवक वहां से भी फरार हो गया। युवक के भागने से परेशान युवती ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

इसके बाद सीतामढ़ी पुलिस ने दोनों की रज़ामंदी से शादी करवा दी। थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में पूरे रीति रिवाज के साथ पुलिस की मौजूदगी में दोनों की शादी हुई। प्रेमी युवक चंदन ठाकुर (22 वर्ष) पकड़िया गांव (पिपरा परसाईंन पंचायत, सोनबरसा थाना क्षेत्र, सीतामढ़ी) का रहने वाला है।

वहीं युवती सुनीता (21 वर्ष) ओडिशा के चांदीखन गांव (जासपुर नीला) की रहने वाली है।प्रेमी और प्रेमिका दूसरे प्रदेश के और प्रेम कहानी शुरू हुई तीसरे प्रदेश में, अब आपके भी मन में यह सवाल उठ रहा होगा की आखिर इन लोगों का प्रेम प्रसंग शुरू कैसे हुआ? दरअसल परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से युवती तिरुपुर (तमिलनाडु) सिलाई फैक्ट्र में काम करने गई थी।

मार्च 2022 में वह चंदन के संपर्क में आई। दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर इश्क परवान चढ़ने लगा। दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई, जिसके बाद युवक प्रेमिका को छोड़ कर वहां से गांव चला आया। वहीं प्रेमिका ने भी उसका पीछा नहीं छोड़ा, जहां प्रेमी जाता वहीं वह पहुंच जाती आखिर में पुलिस वालों की मदद से दोनों की शादी करवाई गई। यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

INPUT : ONE INDIA