सीतामढ़ी नगर निगम में फुटकर विक्रेताओं व शहरी दुकानदारों के बीच आपसी समन्वय बनाने को लेकर मंगलवार को नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय के कार्यालय में बैठक की गई। फिर भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।

दुकानदार पक्ष का कहना था कि उनकी दुकान के सामने फुटकर दुकान लगाने से दुकानदारों को समस्या होती है। उनके व्यवसाय पर असर पड़ता है। दूसरा पक्ष फुटकर दुकानदारों का कहना था कि निगम द्वारा आवंटित वैडिंग जोन में दुकान लगाने का अधिकार है।

बैठक में मेयर रौनक जहां परवेज तो खुद उपस्थित नहीं थीं उनके बदले उनके पति आरिफ मुखिया बतौर प्रतिनिधि मौजूद रहे तथा उपमहापौर आशुतोष कुमार ने इस समस्या पर पहल की। दोनों लोगों को समझाते उप मेयर आशुतोष कुमार, नगर आयुक्त व अन्य ने कहा कि शहर में तीन जगहों पर नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन आवंटित किया गया है।

किरण चौक, नगर पालिका व सितायान के पास बनाया गया है। वहां वेंडिंग जोन के लिए जगह आंवटित है। इसके लिए 89 लाख रुपये निगम ने खर्च किया है। ऐसे में फुटकर विक्रेताओं को हटाया नहीं जा सकता है। फिलहाल किरण चौक पर वेंडिंग जोन में एक माह तक अस्थाई तौर पर फुटकर दुकानदार दुकान चलाएंगे।

Team.