शहरी गरीबों को आवास योजना के लाभुकों के लिए नगर निगम ऑफिस में 11 से 13 दिसंबर तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शहरी गरीबों तक आवास योजना की राशि पहुंचने की गति धीमी रहने से इसके लाभुकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

सीतामढ़ी नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि आवास योजना के वास्तवित लाभुकों के राशि भुगतान में तेजी लाने के के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। नगर विकास विभाग से दिसंबर 2021 में इस मद में तीन करोड़ रुपये का आवंटन हुआ था। इनमें कुछ लाभुकों को ही करीब 35 लाख रुपये का भुगतान हुआ था।

इस कार्य में तेजी लाने के लिए 11 से 13 दिसंबर तक निगम कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में वास्तवित लाभुकों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया की आगे की कार्रवाई के लिए जरूरी कागजात लिए जाएंगे। भौतिक सत्यापन के बाद वास्तविक लाभुकों को बैंक खातों में किस्त की राशि भेजी जाएगी।

आवास योजना के लाभुकों की संख्या 4107

निगम कार्यालय के अनुसार, शहर में आवास योजना के स्वीकृत लाभुकों की संख्या 4107 है। इसमें 3556 लाभुकों को कार्यादेश दिया गया है। 1721 लाभुकों को प्रथम किस्त, 1539 लाभुकों को दूसरी किस्त, 1248 लाभुकों को तीसरी किस्त और 794 लाभुकों को चौथी अंतिम किस्त का भुगतान किया गया है।

वहीं 789 लाभुकों का आवास पूर्ण हो चुका है। शहर में पांच चरण में 3556 को आवास की स्वीकृति मिली है। नगर निगम क्षेत्र में आवास योजना की कुल पांच परियोजनाएं चल रही हैं। इनमें तीन परियोजना 2020 में शुरू हुई थी।

INPUT : JAGRAN