जेल के भीतर से अपराधियों के क्राइम कनेक्शन के मद्देनजर सीतामढ़ी जेल में बंद 15 शातिर बंदियों को भागलपुर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। दस कैदी को स्पेशल सेंट्रल जेल व पांच को दुब्बा सहनी सेंट्रल जेल भेजा गया है।

मंगलवार की सुबह जेल में हुई छापेमारी के बाद बुधवार की रात भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीतामढ़ी जेल से बंदियों को विशेष वाहन से भागलपुर जेल के लिए भेजा गया।

सीतामढ़ी जेल से जिन बंदियों को भागलपुर भेजा गया है उनमें शातिर शार्प शूटर रहे चिरंजीवी सागर उर्फ चिरंजीवी भगत, शातिर सत्येंद्र ठाकुर, सोनू रॉक, राजा कुमार, राजू कुशवाहा, अमित कुमार, नीरज जायसवाल, गौतम यादव, मोनू श्रीवास्तव, सुंदरम चौधरी व कातिब हत्याकांड में गिरफ्तार अनिल यादव प्रमुख है।

बताया जा रहा हैं कि इनमें आठ ऐसे बंदी है जिनके स्थानांतरण की स्वीकृति एक माह पूर्व दी गई थी। जबकि, सात बंदियों को आनन-फानन में स्थानांतरित कर दिया गया। जेल प्रशासन ने बंदियों को उनके स्थानांतरण की भनक तक नहीं लगने दी गई।

Input : Jagran.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.