बिहार में 10 लाख 91 हजार 948 छात्र पास हुए हैं बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार कुल 10 लाख 91 हजार 948 छात्र पास हुए हैं. कला से – 82.74, वाणिज्य से – 93.95 और साइंस से – 83.93 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

तीनों संकायों में छात्राओं ने मारी बाजी। विज्ञान संकाय में आयुषी नंदन बनी राज्य टॉपर। आयुषी को प्राप्त हुए हैं कुल 474 अंक। आयुषी ने पूरे बिहार में टॉप किया है। आयुषी को 94.80% अंक प्राप्त हुए हैं।

छात्र अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in या secondary.biharboardonline.com पर देख सकते हैं. छात्रों को एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए ‘BIHAR12’ टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा.

Team.