cash

बिहार के युवाओं के लिए नए साल में खुशखबरी है. बिहार सरकार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत युवाओं को 10 लाख रुपये का अनुदान देगी. राज्य के 16 हजार लाभार्थियों का इस योजना के लिए चयन किया गया है. इन सभी को अब 15 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के बाद अभ्यार्थियों को लाभ मिलेगा. 

DPR के आधार पर ही अभ्यर्थियों को योजना की राशि किश्तों में दी जाएगी. मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं के 16000 लाभार्थियों के चयन के लिए पहले जिलों में प्राप्त कुल 62,324 आवेदनों की दो स्तर पर स्क्रूटनी की गई.

ऐसे मिलेगा अनुदान
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अभ्यर्थियों को राज्य सरकार 10 लाख रुपया देगी. जिसमें 5 लाख लोन और पांच लाख अनुदान की राशि होगी. सामान्य, पिछड़ा, महिला और युवा वर्ग के उम्मीदवारों को एक फीसदी की दर से ब्याज देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति-जनजाति के उम्मीदवारों को कोई ब्याज नहीं देना चाहिए.

ये है योजना
बिहार सरकार की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (Mukhyamantri Udyami Yojana) के तहत राज्य के 16 हजार लाभार्थियों का चयन किया गया है. इसके अलावा कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी के जरिए इन सभी 16000 लाभार्थियों को बिहार में उद्यम शुरु करने के लिए 5 लाख रुपये लोन और 5 लाख रुपये अनुदान के रूप में दिया जाएगा. इस तरह हर चयनित उद्यमी को राज्य सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.