भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर ने स्नातक के तृतीय खंड की परीक्षा बीते जनवरी महीने में हुई थी. परीक्षा परिणाम चार माह बाद भी घोषित नहीं हुआ. इसको लेकर छात्रों में काफी आक्रोश है.

मंगलवार को विश्वविद्यालय में दर्जनों छात्रों ने प्रदर्शन किया. हालांकि इस दौरान वाइस चांसलर मौजूद नहीं थे. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय 4 साल से अधिक समय बीतने के बावजूद स्नातक सत्र पूरा नहीं कर पाया है. इससे उनके भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है.

वहीं, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि 25 अप्रैल की देर शाम तक पार्ट 3 का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इससे पूर्व रिजल्ट में भारी गड़बड़ी सामने आई थी. शब्दों में और नंबर में अलग-अलग अंक मार्कशीट पर चढ़ा दिए गए थे जिसके बाद रिजल्ट रोक दिया गया.

© SITAMARHI LIVE | TEAM.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.