मुंबई: अल्लू अर्जुन के अभिनय से सजी ‘पुष्पा’ (Allu Arjun Pushpa) इन दिनों दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. फिल्म ने ट्रेड एनालिस्ट को हैरान करते हुए बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म किया है. ‘पुष्पा’ ने बॉक्स ऑफिस (Pushpa box office collection) पर यश की ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ (KGF Chapter 1) से बेहतर कमाई की है. लेकिन, फिल्म ‘पुष्पा’ के प्रमोशन के वक्त क्रिटिक्स इस पर ध्यान नहीं दे रहे थे. ‘पुष्पा’ को पेन इंडिया फिल्म कहा गया था, लेकिन इसका प्रमोशन बहुत खराब हुआ था.

‘पुष्पा’ ने कमाई में यश की ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ को दी मात ‘पुष्पा’ के हिंदी ट्रेलर को कुछ मुद्दों की वजह से देरी से रिलीज किया गया था. हिंदी भाषी दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कुछ खास नहीं किया गया था. इसलिए, कहा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता और जुबानी प्रचार की वजह से इसे बेहतर नंबर मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन तक, 20.14 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

‘पुष्पा’ ने पांच दिनों में कमाए हैं 20.14 करोड़ रुपये दिलचस्प बात यह है कि सोमवार और मंगलवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, ओपनिंग डे से बेहतर है. ‘पुष्पा’ ने रिलीज के पहले दिन यानी 17 दिसंबर को 3.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन 3.55 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 5.18 करोड़ रुपये कमाए थे. यानी फिल्म ने पहले वीकेंड पर 11.84 करोड़ रुपये कमाए थे. चौथे दिन- 4.25 करोड़ रुपये और पांचवे दिन- 4.05 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म ने मंगलवार 21 दिसंबर तक 20.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

पुष्पा की तुलना यश की ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ से की जा रही है. सोशल मीडिया पर भी अल्लू अर्जुन और यश के फैंस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखें, तो ‘पुष्पा’ ने शुरुआती पांच दिनों में ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ से ज्यादा कमाई की है.

‘केजीएफ: चैप्टर 1’ 21 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई थी. तब फिल्म ने पहले दिन 2.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन- 3 करोड़ रुपये और तीसरे दिन- 4.10 करोड़ रुपये कमाए थे. यानी, फिल्म ने पहले वीकेंड पर 9.20 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ने चौथे दिन 2.90 करोड़ रुपये कमाए थे. पांचवें दिन फिल्म ने 4.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ कितने दिनों में ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ के लाइफटाइम कलेक्शन (44.09 करोड़) को पार करती है.