बिहार में इन दिनों नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा तेज है. खबर है कि बहुत जल्द नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल में बचे हुए 5 जगहों को भर सकते हैं. इसको लेकर आरजेडी, कांग्रेस और जदयू के संभावित मंत्रियों के नाम को लेकर भी चर्चा तेज हो गई.

लेकिन, इन चर्चाओं के बीच एक खबर यह भी है कि नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार की तारीख अभी और बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्यों कि कांग्रेस को लेकर अब तक कोई तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. दरअसल नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार के चर्चा को हवा तब मिली थी, जब राजगीर से मलमास मेला का उद्घाटन करने के बाद नीतीश कुमार सीधे लालू यादव और तेजस्वी यादव से मिलने उनके आवास पहुंच गए थे.

बंद कमरे में आधे घंटे से भी अधिक देर की मुलाकात हुई जिसके बाद सूत्रों के हवाले से बाहर खबर आई कि नीतीश कुमार बहुत जल्द अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. वहीं इस चर्चा को हवा तब और मिली जब बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने दिल्ली से पटना लौटते ही बयान दिया कि नीतीश जी एक हफ्ते के अंदर मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे और इस विस्तार में कांग्रेस को दो सीटें मिलेगी.

वहीं अखिलेश सिंह के साथ बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास भी दिल्ली से पटना पहुंचे और तब खबर यह है कि दोनों कांग्रेस नेता मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात को अरेंज करने की पूरी ज़िम्मेदारी कांग्रेस नेता शकील अहमद खान को दी गयी थी.

इसके बाद शनिवार को दिन भर हलचल तेज रही. लेकिन, दोनों कांग्रेस नेताओ की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं हो पायी और शाम को भक्त चरण दास भी दिल्ली रवाना हो गए. हालांकि अब कांग्रेस इस मुलाकात को लेकर सफाई दे रही है कि उनलोगों ने सीएम से मिलने का समय ही नहीं मांगा था.

वहीं दिल्ली जाने के पहले भक्त चरण दास और अखिलेश सिंह ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. दरअसल खबर है कि कांग्रेस मंत्रिमंडल में 2 सीट चाहती है, लेकिन उसे एक सीट अधिक सीट नहीं मिल पा रही है जिसे लेकर मामला फंस गया है.

ऐसे में जब तक यह मामला नहीं सुलझेगा मंत्रिमंडल विस्तार में अभी और वक्त लगेगा. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है वो कब करेंगे, यह तो वही जानते हैं. लेकिन, कांग्रेस दो सीट से कम पर नहीं मानेगी.

INPUT : HINDUSTAN