नगर स्थित रेडिमेड व कपड़े की दुकानों के प्रसिद्ध कपड़ापट्टी में गुरुवार शाम 6:30 बजे से 9:00 बजे तक ब्रांडेड कंपनियों के नकली कपड़े बेचने की शिकायत पर स्पार्की कंपनी के ब्रांड प्रोटेक्शन लिए अधिकृत कंपनी ब्रिक्स आइ मैनेजमेंट प्रालि के सीनियर इंवेस्टीगेटर संजय कुमार की मौजूदगी में स्थानीय पुलिस ने दुकानों में छापेमारी की.

लगभग तीन घंटे तक चली छापेमारी में नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निवासी मो कासिम के पुत्र समीर खान की संचालित दिल्ली फैशन व इसी वार्ड के वैद्यनाथ प्रसाद के पुत्र अनिकेत कुमार द्वारा संचालित पूजा ड्रेसेज नामक रेडिमेड कपड़ों की दुकानों से 32 नकली स्पार्की जिंस व 140 शर्ट व 17 जिंस तथा 3 शर्ट बरामद हुआ.

प्रपुअनि सोनू कुमार के नेतृत्व में छापेमारी में बरामद सभी जींस व शर्ट को स्थानीय थाने को सुपुर्द किया गया. दोनों दुकानों के संचालक के विरुद्ध कापीराइट धारा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज के लिए लिखित आवेदन दिया गया है.

थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि स्पार्की जींस कंपनी के इंवेस्टीगेटर की ओर से नकली जींस स्थानीय बाजार में बेचे जाने की शिकायत पर छापेमारी की गयी. इस दौरान दो दुकानों से नकली जींस व शर्ट बरामद हुआ. सभी नकली सामानों को जब्त कर दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

इधर, स्पार्की जींस कंपनी के सीनियर इंवेस्टीगेटर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से स्थानीय बाजार के विभिन्न रेडिमेड दुकानों में स्पार्की के नकली जींस व शर्ट बेचने जाने की शिकायत लगातार आ रही थी. इसके सत्यापन के लिए स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी में नकली जींस व शर्ट बरामद हुआ.

INPUT : PRABHAT KHABAR