बीते शनिवार को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया है। पुलिस ने अब तक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एफआईआर में 20 नामजद और करीब 60 लोगों को अज्ञात आरोपी बनाया गया है।

नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार के मुताबिक उपद्रव के दौरान घायल हुए सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से उपद्रवियों की पहचान की गई है। 20 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। बरियारपुर के रहने वाले सत्यनारायण पासवान और राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

आपको बता दें कि शनिवार की शाम को पीलिया रोग से पीड़ित 10 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। स्वजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। खून चढ़ाने के बदले रुपये मांगने की बात कही। हालांकि अस्पताल प्रबंधक विजय चंद्र झा ने रुपये मांगने एवं इलाज में कोताही की बात को सिरे से खारिज किया है।

बताते चलें कि शनिवार की शाम 7 बजे करीब 50-60 की संख्या में भीड़ ने घुसकर अस्पताल में तोड़फोड़ की। परिसर में लगे कार और एक मीडियाकर्मी के बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा जिसके बाद शांति बहाल हुई। वहीं, घटना के बाद अस्पताल के कर्मी लगातार सुरक्षा की मांग कर रहे है।

Team.