इंडियन नेवी ने ट्रेड्समैन स्किल्ड (ग्रुप-सी) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत कुल 1531 रिक्तियां भरी जाएंगी. भारतीय नौसेना ने रोजगार समाचार विज्ञापन संख्या-01/2022 के अंतर्गत ये विज्ञापन जारी किया है.

सबसे अधिक वैकेंसी इलेक्ट्रिकल फिटर की
इस भर्ती विज्ञापन में सबसे अधिक वैकेंसी इलेक्ट्रिकल फिटर के 164 पद, इंजन फिटर के 163 पद, आइसीई फिटर के 110 पद, शिपराइट के 102 पद शामिल हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ये है योग्यता मानदंड
वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा पास की हो या समकक्ष योग्यता रखते हों. इसके अलावा, उम्मीदवारों का संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिस का प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए. जहां तक आयु सीमा की बात है तो अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

नियत समय पर शुरू होगा आवेदन
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की तारीख नियत समय में जारी की जाएगी. नवीनतम सूचनाओं के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए. वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन तिथि सहित अन्य विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

यहां कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई
आवेदन करने के लिए इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, joinindiannavy.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध कराए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म और एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. फिलहाल रोजगार समाचार में जारी किए गए नोटिफिकेशन में एप्लीकेशन डेट की घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में, अभ्यर्थियों को समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए.