मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में अभी कोरोना नहीं है। किसी दिन एक अथवा दो केस मिलते हैं और वे ठीक भी हो जाते हैं। लेकिन चौथे दौर की आशंका है। इसको लेकर बिहार में पूरी सतर्कता है। फिर से कोरोना का दौर आ सकता है, इसको लेकर सरकार की तरफ से सारी तैयारी कर ली गई है। देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना की औसत जांच बिहार में हो रही है। जांच को लेकर लोगों को हमलोग प्रेरित करते रहते हैं।

मुख्यमंत्री ने रविवार को जदयू कार्यालय में पत्रकारों के कोरोना के संबंध में पूछे गये सवाल पर यह बात कही। पूर्व सांसद नवल किशोर राय को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। मुख्यमंत्री, ने पत्रकारों से आगे कहा कि एईएस को लेकर भी सरकार पूरी तरह से सतर्क है। अभी काफी गर्मी पड़ रही है। गर्मी को लेकर दूसरी बीमारियों का भी खतरा है। इसको लेकर लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ उन सभी के इलाज की भी पूरी तैयारी है।

सार्वजनिक स्थलों पर जांच तेजः देशस्तर पर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आने के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर सभी जिलों में कोरोना जांच को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना जांच को लेकर टीम गठित की गई है। इसके साथ ही, विभिन्न प्रदेशों से आने वाले लोगों की जांच शुरू कर दी गई है। विभाग के स्तर से अस्पतालों में ऑक्सीजन, निर्बाध बिजली और जरूरी दवाओं की भी व्यवस्था की गई है।