रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए जिले की नियमित रक्त वीरांगना समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी, सीतामढ़ी रक्तदाता समूह की सदस्य प्रख्यात चिकित्सक डॉ. प्रतिमा आनंद को स्वास्थ्य मंगल पाण्डेय की उपस्थित में नीतीश कुमार ने सम्मानित किया।

बताते चलें कि रक्दान के आंदोलन को बढ़ावा देने और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग, बिहार राज्य एडस नियंत्रण समिति, पटना तथा बिहार रक्तदान परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को पटना शेखपुर स्थित एड्स नियंत्रण समिति के सभागार में एक व्रहद कायर्क्रम का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के रक्तदानियों के लिए ई-रक्त कार्ड की शुरुआत की गई हैं।

कार्यक्रम में सीतामढ़ी की नियमित रक्त वीरांगना और सामाजिक कार्यक्रमों बढ़- चढ़कर भाग लेने वाली डॉ. प्रतिमा आनंद को बिहार के प्रथम 5 रक्तदानियों के साथ ई रक्त कार्ड मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।

रक्तदाता समूह, सीतामढ़ी के टीम लीडर नीरज कुमार गोयनका ने बताया कि ई-कार्ड एटीएम की तरह ही आप जितनी बार भी रक्तदान करेंगे। उसका रिकॉर्ड संग्रहित किया जाएगा। आपके परिजनों को मित्रों को आवश्यकता होने पर एटीएम की तरह 6 माह के अंदर इसे आप इससे रक्त वापस ले सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिससे शेयर करने से बिहार के किसी भी ब्लड बैंक से आपको और अब रक्त उपलब्ध कराया जाएगा।