पूर्व सांसद नवल किशोर राय के निधन के साथ एक राजनीतिक युग का समापन हो गया. जिले के राजनीति के नब्ज समझने वाले पूर्व सांसद नवल किशोर राय के राजनीतिक कद का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह तीन बार सीतामढ़ी लोकसभा से सांसद व एक बार पुपरी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं.

सीतामढ़ी लोकसभा से सन् 1991, 1996 व 1999 में सांसद रह चुके हैं. वहीं, 1998 में उपचुनाव में वह पुपरी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. उनके निधन की खबर से गांव से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई.

उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, सांसद सुनील कुमार पिंटू, विधायक मिथिलेश कुमार, पूर्व विधायक, भाजपा, जदयू, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष समेत तमाम राजनीतिक दिग्गजों ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की है.

पटना में रविवार को दिन के 11 बजे करीब पूर्व सांसद नवल किशोर राय का पार्थिव शरीर जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचा. यहां से उनके पार्थिव शरीर को बिहार विधान सभा में कुछ समय के लिए रखा गया. इसके बाद जदयू पार्टी कार्यालय ले जाया गया. यहां सीएम नीतीश कुमार समेत तमाम राजनीतिक हस्तियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

परिवार के सदस्य मुताबिक रविवार की शाम तक पूर्व सांसद का पार्थिव शरीर सीतामढ़ी पहुंचेगा. सीतामढ़ी शहर स्थित गांधी मैदान से उनके पैतृक गांव चैनपुरा ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार होगा. उनके अंतिम संस्कार में सीतामढ़ी के तमाम राजनीतिक लोगों के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के पहुंचने की संभावना है.

© SITAMARHI LIVE | TEAM.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.