शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं. इन मीटर में एक छोटी-सी लाल रंग की बत्ती आपने बार-बार जलती हुई देखी होगी. क्या आपको पता है कि ये लाल रंग की बत्ती भी बिजली खर्च करती है? अगर आपको अभी तक इस बात का पता नहीं था, तो अब इस लाल बत्ती के खर्च की पूरी जानकारी हम यहां आपको बता रहे हैं. पहले घरों के बाहर नंबर वाले मीटर होते थे, जिसमें कोई भी बत्ती नहीं दी जाती थी. ऐसे में इन मीटर में गड़बड़ी की बहुत ज्यादा आशंका रहती थी और बहुत से लोग इन मीटर में जुगाड़ करके बिजली की चोरी भी किया करते थे.

बिजली चोरी के चलते विभाग को मोटा नुकसान होता था. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर राज्यों के इलेक्ट्रिक विभाग ने अपने-अपने राज्यों में घरों में स्मार्ट मीटर लगाना शुरू कर दिया. इन स्मार्ट मीटर के अंदर एक छोटी लाल बत्ती दी जाने लगी, जो मीटर के चालू होने का प्रमाण होती है.

क्यों स्मार्ट मीटर में होती है लाल बत्ती

स्मार्ट मीटर में लाल बत्ती के खर्च से पहले इसके मीटर में होने की वजह जानना जरूरी है. स्मार्ट मीटर में दी गई लाल बत्ती बताती है कि आपका मीटर चालू है और बिजली खर्च की जा रही है. वहीं जब बिजली का खर्च ज्यादा होता है, तो ये लाल बत्ती बार-बार तेजी से जलती-बुझती है.

मीटर की लाल बत्ती का खर्च

स्मार्ट मीटर में दी गई लाल बत्ती 1 वाट से भी कम की होती है. ऐसे में अगर इस लाल बत्ती के खर्च को देखा जाए, तो कुछ पैसे से ज्यादा नहीं आएगा. लेकिन महीने भर में स्मार्ट मीटर में दी गई लाल बत्ती करीब 1 यूनिट बिजली खर्च जरूर करती है. ऐसे में आपको हर महीने एक यूनिट बिजली का खर्च बेवजह देना पड़ता है.

एक फिल्म में बताया पूरा गणित

आपको याद होगा शाहिद कपूर की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’, जिसमें शाहिद कपूर ने वकील का किरदार निभाया था और फिल्म में उन्होंने एक बिजली कंपनी पर केस किया था. फिल्म में केस की सुनवाई के दौरान शाहिद कपूर के किरदार के जरिये बताया गया था कि मीटर में दी जाने वाली लाल बत्ती के जलने पर एक घर को तो मामूली खर्च वहन करना पड़ता है, लेकिन जब इसी खर्च को पूरे राज्य के बिजली कनेक्शन के साथ मल्टीप्लाई किया जाता है, तो ये रकम करोड़ों में हो जाती है.

लोगों को इस बत्ती की कोई जरूरत भी नहीं होती है. इसलिए इस बत्ती का जलना एक तरह का बर्डन अथवा बोझ है, जिसे न चाहते हुए भी ग्राहक को भुगतना पड़ता है. दिक्कत यह है कि कोई इसकी शिकायत नहीं करता और यह चार्ज लगातार बिल में जुड़कर आते रहते हैं.

INPUT : NEWS 18