सोमवार की दोपहर साइबर थाने की पुलिस ने शहर के रिंग बांध मथुरा हाइस्कूल के पास स्थित ऑनलाइन काम करनेवाले कम्प्यूटर दुकान में छापेमारी की, पुलिस ने ऑनलाइन प्वाइंट के मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि साइबर थानाध्यक्ष सह हेडक्वार्टर डीएसपी राम कृष्णा ने की है.

जानकारी के अनुसार, रीगा थाना क्षेत्र के रवि आलम नामक व्यक्ति के खाते से धोखाधड़ी कर रुपए निकाल लिया गया, जिसको लेकर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रुपए का धोखाधड़ी करनेवाला बाजपट्टी थाना क्षेत्र का है, जिसके खाते में रुपए ट्रांसफर किया गया है, लेकिन पुलिस को बैंक में दिये आधार कार्ड के मुताबिक कोई व्यक्ति पता नहीं चल पाया.

इसी दौरान साइबर थाना पुलिस को पता चला कि रिंग बांध स्थित ऑनलाइन सेंटर कम्प्यूटर दुकान में आधार कार्ड एडिट किया गया था. तत्काल दुकान में छापेमारी की गयी. दुकान से पुलिस कई संदिग्ध कागजात भी साथ ले गयी है. पुलिस को शक है कि नेपाल के लोगों से अधिक रुपए लेकर उनका आधार और जन्म प्रमाण बनाया गया है.

मालूम हो कि वर्ष 2021 में तत्कालीन प्रशिक्षु डीएसपी सोनल कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी कर रिंग बांध पर स्थित नौ कम्प्यूटर दुकान से बड़ी मात्रा में संदिग्ध कागजात बरामद किया गया था. इसमें ऑनलाइन सेंटर कम्प्यूटर दुकान के संचालक मुकेश कुमार भी पकड़ा गया था.

team.