सीतामढ़ी शहर के ललित आश्रम में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी समन्वय समिति के वरिष्ठ सदस्य कमलेश कुमार सिंह ने किया।

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा के निर्देश पर आगामी 8 अगस्त से 13 अगस्त तक जनजागरण अभियान के तहत 75 किलोमीटर की पदयात्रा को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही रूट चार्ट भी तैयार कर लिया गया।

इसके साथ ही आगामी 5 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार के गलत नीति के कारण बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाए जाने के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत प्रदर्शन कर करने एवं कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तारी देने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस समन्वय समिति के वरिष्ठ सदस्य कमलेश कुमार सिंह ने सभी कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी, आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी, अग्नीपथ योजना के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में 5 अगस्त 2022 को सीतामढ़ी जिला कांग्रेस कमेटी अपने शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर प्रदर्शन करेगी। पदयात्रा ललित आश्रम स्थित शहीद स्मारक से चलकर विभिन्न गांव को होते हुए 75 किलोमीटर दूरी तय की जाएगी। पदयात्रा के माध्यम से गांव के विभिन्न चौक-चौराहों पर केंद्र सरकार के के नीति खिलाफ आम अवाम को जागरूक किया जाएगा।

जिला कांग्रेस समन्वय समिति के सदस्य अंजारुल हक तौहीद विपिन कुमार झा ने कहा केंद्र की सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी जी को सिर्फ व सिर्फ अपनी कुर्सी से प्यार है। जनता के ऊपर महंगाई का बोझ थोप कर 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में अपने नेताओं को सरकारी खर्चों पर देश के विभिन्न हिस्सों में भेज रहे हैं। देश की जनता इनके गलत नीति को अच्छी तरह समझ रही है।