द‍िल्‍ली में हर रोज कोरोना मरीजों का आंकड़ा र‍िकॉर्ड तोड़ने लगा है. सोमवार को कोरोना संक्रम‍ित (Coronavirus) मरीजों के दैन‍िक आंकडों में तेजी से उछाल आया है. सोमवार को जून माह के बाद के सभी र‍िकॉर्डों को तोड़ते हुए कोरोना संक्रम‍ित मरीजों की एक बार सबसे ज्‍यादा संख्‍या 331 दर्ज की गई है. जबक‍ि रव‍िववार को यह आंकड़ा 290 दर्ज क‍िया गया था. प‍िछले 24 घंटे के भीतर एक कोरोना संक्रमित मरीज की जान भी चली गई है. लगातार तीसरे द‍िन कोरोना से मरीज की जान गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग की ओर से शन‍िवार को जारी किए गए हेल्‍थ बुलेट‍िन के मुताब‍िक कोरोना जांच कराने वालों की संख्‍या 48,589 दर्ज की गई. द‍िल्‍ली का पॉजीटिव‍िटी रेट भी अब बढ़कर 0.55 फीसदी से बढ़कर 0.68 हो गया है. समग्र पॉजीट‍िव‍िटी रेट की बात करें तो यह घटकर 4.45 पर्सेंट हो गया है.

बताते चलें क‍ि द‍िल्‍ली में प‍िछले एक माह माह से मामलों में बढ़ोत्‍तरी की जा रही है. खासकर द‍िसंबर माह से जब ओम‍िक्रॉन वेर‍िएंट के मामले सामने आने लगे हैं तो कोरोना के दैन‍िक मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. इससे पहले दैन‍िक मामलों की संख्‍या 20 से 30 ही र‍िकॉर्ड की जा रही थी. लेकि‍न अब हर रोज तेजी से संक्रम‍ित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. इसके बाद अब कुछ पाबंद‍ियां भी शुरू हो गई हैं. आज रात्र‍ि से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा द‍िया गया है.

द‍िल्‍ली में नए मरीजों के आने के बाद संक्रम‍ित मरीजों की संख्‍या भी लगातार बढ़ गई है. प‍िछले 24 घंटे में र‍िकवरी करने वाले मरीजों की संख्‍या 144 दर्ज की गई. होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्‍या भी बढ़कर 583 से बढ़कर अब 692 पहुंच गई है. कुल संक्रम‍ित मरीजों की संख्‍या भी 1289 पहुंच गई है. कल रव‍िवार को यह संख्‍या 1103 र‍िकार्ड की गई थी. समग्र पॉजीट‍िव‍ केस की बात करें तो यह कुल 14,43, 683 है और र‍िकवर करने वालों की संख्‍या 14,17,288 र‍िकॉर्ड की गई है. अब तक 25,106 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.

जहां तक कंटेनमेंट जोन की बात है तो मरीजों के बढ़ने के साथ-साथ इनकी संख्‍या भी तेजी से बढ़ रही है. अब यह बढ़कर 310 हो गई है. हेल्‍पलाइन पर हेल्‍प मांगने वालों की भी खूब कॉल र‍िसीव हो रही हैं. प‍िछले 24 घंटे में 344 कॉल रिसीव की गई हैं. वहीं एंबुलेंस सेवा के ल‍िए कॉल करने वाली कॉल की संख्‍या 1185 र‍िकॉर्ड की गई है.

द‍िल्‍ली में ओम‍िक्रॉन के मामले बढ़कर हुए 142
देश की राजधानी दिल्‍ली की बात करें तो अब यहां ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 142 हो गए हैं, जो कि पूरे देश में सबसे अधिक हैं. वहीं, महाराष्‍ट्र 141 केस के साथ दूसरे नंबर पर है. इसके साथ देश में कोरोना की तीसरी लहर का डर सता रहा है.

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में अब सबसे अधिक 142 मामले हो गए हैं. जबकि महाराष्ट्र 141 संक्रमितों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं, केरल में 57, गुजरात में 49, तेलंगाना में 44, राजस्थान में 43, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 38, हरियाणा में10, मध्य प्रदेश में 9, ओडिशा में 8, आंध्र प्रदेश और प. बंगाल 6-6, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में 3-3, उत्तर प्रदेश में 2, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल में 1-1 ओमिक्रॉन के केस है.