सीतामढ़ी के सुरसंड नगर पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। शहर के डुमरा स्थित एमपी हाई स्कूल को मतगणना केंद्र बनाया गया है जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। (नए परिणाम के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए)

मुख्य पार्षद पद के लिए पप्पू कुमार चौधरी विजेता घोषित हुए है। उन्हें कुल 6505 मत प्राप्त हुआ है जबकि दूसरे स्थान पर ओम प्रकाश झा को 4840 मत प्राप्त हुआ है। तीसरा स्थान पर रहे कुंदन कुमार को 2168 मत प्राप्त हुआ है।

उप मुख्य पार्षद पद पर निरंजन मंडल विजेता घोषित हुए है जिन्हें 2569 मत प्राप्त हुए है जबकि दूसरे स्थान पर राज कपूर राउत रहें जिन्हें 2227 मत प्राप्त हुआ है।

सुरसंड के वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड संख्या-एक पर अनुपम कुमारी विजेता हुई है जिन्हें 208 मत प्राप्त हुए है जबकि दूसरे स्थान पूनम देवी को 162 मत प्राप्त हुए है। वार्ड संख्या-दो से विजेता कुंदन कुमार को 467 मत प्राप्त हुए है जबकि दूसरे स्थान पर रामु कुमार को 157 मत प्राप्त हुए है। वार्ड संख्या-3 से शहनाज बेगम विजेता है जिन्हें 348 मत प्राप्त हुए है जबकि दूसरे स्थान पर नसीमा खातून को 169 मत प्राप्त हुआ है।

वहीं, वार्ड संख्या-4 पर रवीना खातून विजेता घोषित हुई है जिन्हें 204 मत प्राप्त हुए है जबकि यहां दूसरे स्थान पर दिनेश्वर कुमार को 203 मत प्राय हुआ है। वार्ड संख्या-5 से विजेता शोभा देवी को 321 मत प्राप्त हुए है जबकि दूसरे स्थान पर सुमित्रा देवी को 318 मत प्राप्त हुआ है।

वार्ड संख्या-6 पर रितु कुमारी विजेता है जिन्हें 420 मत प्राप्त हुए है जबकि अंचला कुमारी को 374 मत प्राप्त हुआ है। वार्ड संख्या-7 पर उमेश कुमार विजेता है जिन्हें 384 मत प्राप्त हुआ है। वार्ड-8 में ललिता देवी विजेता हुई है जिन्हें 350 मत प्राप्त हुए है। वार्ड-9 में रिंकी देवी विजेता हुई जिन्हें 259 मत प्राप्त हुआ है।

वार्ड-10 से धनवंती देवी विजेता हुई है जिन्हें 337 मत प्राप्त हुई है। वार्ड-11 से उषा देवी विजेता हुई है जिन्हें 515 मत प्राप्त हुए हैं। वार्ड-12 के विजेता त्रिभुवन नारायण मिश्र को 238 मत प्राप्त हुए है। वार्ड-13 उमा शंकर कापर विजेता है जिन्हें 607 मत प्राप्त हुए है।

वार्ड-14 के विजेता वशिष्ठ साह को 324 मत प्राप्त हुए है। वार्ड-15 के विजेता सोनाली कुमारी को 137 मत प्राप्त हुए है। वार्ड-16 के विजेता शत्रुघ्न साह को 194 प्राप्त हुए है। वार्ड-17 की विजेता सीमा देवी को 409 मत प्राप्त हुए है। वार्ड-18 के विजेता मनोज कुमार मिश्र को 3549 मत प्राप्त हुए है। वार्ड-19 में विजेता संजय सदा को 205 मत जबकि दूसरे स्थान पर रहे विभीषण सदा को 145 मत प्राप्त हुए है।

आपको बताते चले कि शुक्रवार को नगर पंचायत के लिए मतदान हुआ था। 19 वार्डों में कुल 33 मतदान केंद्र बनाए गए थे। कुल मिलाकर 68.57 प्रतिशत मतदान हुआ था जिनमें अधिकतर महिलाओं ने मतदान किया था।

Team.