सीतामढ़ी में भी डेंगू के मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। दो दिनों के अन्दर जिलेभर में डेंगू के चार मरीजों की बढ़ोत्तरी होने की जानकारी मुख्यालय द्वारा जिला को दी गई है।

इससे अबतक शहर सहित विभिन्न प्रखंडों के डेंगू के कुल 12 मरीज परिलक्षित हो गए हैं। इससे जिला में हड़कंप मच गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजों का जिला से बाहर बीमार होने की दावा करती है। जहां सबों की जांच एवं इलाज भी बाहर किया गया।

चार मरीज हुए चिह्नतः नए डेंगू से बीमार पड़नेवालों में डुमरा प्रखंड के कुम्हरा विशनपुर गांव के ईश्वरनाथ मिश्रा का 20 वर्षिय पुत्र निरंजन मिश्रा है। जो 26 सितम्बर 2022 को मुंबई से बीमार अवस्था में आया था। जिसकी जांच एवं इलाज आईजीएमएस पटना में सात अक्टूबर 2022 को किया गया।

मरीज के गांव पहुंचने पर गांव में विभाग की ओर से बीते 14 अक्टूबर को फौगिंग किया गया। इससे डुमरा प्रखंड में डेंगू से प्रभावित मरीजों की संख्या चार हो गयी है। दूसरा मेजरगंज प्रखंड के माधोपुर गांव का कृष्णनंदन सिंह का पुत्र दिवेश कुमार सिंह है ।

Team.