ट्रेन से ज्‍यादातर लोगों ने सफर किया होगा. मगर रेलवे से जुड़े कई फैक्‍ट्स ऐसे हैं, जिनसे लोग आज भी अनजान हैं. जैसे आपने रेलवे स्टेशन के आसपास कभी ना कभी एक हाथी को देखा होगा, जो अपने हाथ में लालटेन लेकर हरे रंग की रोशनी दिखता है.

लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि यह क्‍या है? दरअसल, इस गार्ड का नाम भोलू है और इसे भारतीय रेलवे का मैस्कॉट माना जाता है. भारतीय रेलवे के 150 साल पूरे होने पर इसका अनावरण किया गया था और साल 2003 में इंडियन रेलवे ने इसे अपना मैस्कॉट चुन लिया था.

लेकिन एक और इंट्रेस्टिंग फैक्‍ट है. आपने रेलवे ट्रैक के किनारे लगे W/L और सी/फा बोर्ड्स देखे होंगे. आख‍िर इसका मतलब क्‍या है. आइए जानते हैं. रेलवे में बहुत सारा काम संकेतकों के माध्‍यम से होता है. इसीलिए कई जगह साइन बोर्ड्स लगाए गए होते हैं.

इनमें काफी महत्‍वपूर्ण जानकार‍ियां छिपी होती हैं. हम सफर के दौरान इन्‍हें देखते तो हैं लेकिन कभी इनके बारे में जानने की कोश‍िश नहीं करते. ऐसा ही एक साइनबोर्ड होता है W/L और सी/फा. पीले रंग के ये बोर्ड बेहद आसानी से हमें नजर आ जाते हैं.

लेकिन इसका सही मतलब ज्‍यादातर लोगों को पता नहीं. इसका मतलब है सीटी बजाना. ये बोर्ड रेलवे क्रॉसिंग के लिए सीटी सूचक है. इसमें अंग्रेजी में W/L और हिंदी में सी/फा लिखा होता है. बोर्ड ट्रेन के ड्राइवर को इस बात से अवगत कराता है कि आगे मानव रहित फाटक आने वाला है अतः वह ट्रेन की सीटी बजाते हुए फाटक को पार करे.

सामान्यतः W/L या सी/फा लिखा हुआ बोर्ड मानव रहित फाटक से 250 मीटर पहले लगाया जाता है. इसी प्रकार W/B बोर्ड ट्रेन के ड्राइवर को इस बात से अवगत कराता है कि आगे पुल आने वाला है अतः वह पुल पार करते समय सीटी बजाए.

INPUT : NEWS 18