मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने टेलीग्राम की तरह ही एक नया फीचर जारी कर दिया है। इस फीचर को व्हाट्सएप चैनल के लिए जारी किया गया है। कंपनी ने व्हाट्सएप चैनल में डायरेक्टरी सर्च (Directory Search) सुविधा को शामिल किया है, जो यूजर्स को अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर्स, बिजनेस या सेलिब्रिटी द्वारा बनाए गए चैनल को खोजने में मदद करता है।

सिर्फ इतना ही नहीं यूजर्स को क्रिएटर्स के मैसेज पर रिएक्शन की सुविधा भी मिलती है। इंस्टेंट मैसेजिंग एप ने बुधवार को घोषणा की कि व्हाट्सएप चैनल भारत सहित 150 देशों में यूजर्स के लिए शुरू हो रहे हैं। बता दें कि इस फीचर को इस साल की शुरुआत में डेवलपिंग मोड में देखा गया था।

अब इसे आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। मेटा के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपने चैनल पर इसकी घोषणा की है। फीचर्स की अधिक जानकारी और नए अपडेट जानने के लिए यूजर्स आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल से भी जुड़ सकते हैं।

बता दें कि इंस्टाग्राम पहले से ही इसी तरह की सुविधा का सपोर्ट करता है। अब व्हाट्सएप ने भी इस सुविधा को रोलआउट कर दिया है। व्हाट्सएप चैनल एक नए टैब में डिस्प्ले होंगे जो आईओएस और एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर अपडेट नाम से दिखाई देंगे।

इस टैब में व्हाट्सएप स्टेटस मैसेज के साथ-साथ नया व्हाट्सएप चैनल फीचर भी शामिल होगा। यूजर्स एक एनहैंस्ड डायरेक्टर तक भी पहुंच सकते हैं जो उनके देश के आधार पर फिल्टर किया गया है और वे चैनल देख सकते हैं जो फॉलोअर्स की संख्या के आधार पर लोकप्रिय हैं, सबसे एक्टिव हैं और व्हाट्सएप पर नए हैं।



व्हाट्सएप चैनल में वे यूजर्स शामिल हो सकते हैं जिनके पास वैलिड इनवाइट लिंक है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स प्राइवेसी की रक्षा के लिए एप चैनल बनाने वाले यूजर्स के फोन नंबर की जानकारी डिस्प्ले नहीं करेगा। सदस्य उसी चैनल से जुड़े अन्य लोगों को नहीं देख पाएंगे और उनके फोन नंबर चैनल के मालिक से भी छिपे रहेंगे।

कंपनी के अनुसार, व्हाट्सएप चैनलों के माध्यम से भेजे गए मैसेज 30 दिनों तक ही देखे जा सकेंगे। साथ ही चैनल के सदस्य शेयर किए गए मैसेज पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं, हालांकि, यूजर्स इन मैसेज का रिप्लाई नहीं कर सकेंगे। किसी चैनल में प्रसारित होने वाले मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सिक्योर होंगे। व्हाट्सएप का कहना है कि यूजर्स के डायरेक्ट मैसेज, ग्रुप चैट, कॉल, स्टेटस मैसेज और अटैचमेंट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा संरक्षित रहेंगे।

INPUT : AMAR UJALA