सूबे में बिजली विभाग राजस्व संग्रहण, चोरी से बिजली जलाने वालों और बिजली बिल जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध अभियान चला रहा है। विभाग के एमडी द्वारा नियमित समीक्षा कर जिले में एसटीआरएफ की टीम भेज जांच करवायी जा रही है।

इस बावत रविवार को पटना से आए वरीय कार्यपालक अभियंता उपेन्द्र • कुमार के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम ने शहर में अभियान चलाकर सघन जांच की। जिसमें बड़े-बड़े प्रतिष्ठान व उपभोक्ताओं की जांच की गई। जिसके तहत कई शोरुम व बाइक एजेन्सी के मीटर एवं बिजली बिल की जांच की गई। जिसमें एक बाइक कंपनी की एजेन्सी में मनोज मशीनरी के नाम से कनेक्शन से बिजली चल रही थी, जो कि गलत था। इस पर एजेंसी को 39 हजार रुपया जुर्माना किया गया है। इसकी जानकारी कार्यपालक अभियंता

कुंदन कुमार ने दी। उन्होंने कहा शहर में किए गए दो दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों की जांच में कहीं गड़बड़ी नहीं पायी गई। केवल एक बाइ एजेन्सी में मनोज मशीनरी से कनेक्शन खींच बिजली जलायी जा रही थी। वहां पर भी मीटर से कनेक्शन दिया गया है। लेकिन नियमाकुल गलत है। इसके लिए त्वरित कार्रवाई कर नए कनेक्शन के लिए निर्देश दिया गया है। कार्यपालक अभियंता ने कहा राजस्व संग्रहण एवं चोरी से बिजली ऊर्जा का उपयोग करने वालों पर विभाग गंभीर है। जिसके लिए सभी 17 प्रखंडों एवं पांच शहरी क्षेत्रों में स्पेशल टीम का गठन कर चोरी से बिजली जलाने वाले एवं लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसमें लंबे समय से बिल जमा नहीं करने वालों का विद्युत संबध बिच्छेद किया जा रहा एवं वैसे उपभोक्ता जिनका विद्युत संबध बकाया राशि के कारण बिच्छेद कर दिया गया है और वे

अवैध रुप से सर्विस वायर से चोरी कर लाइन का उपयोग कर रहे हैं। वैसे सभी उपभोक्ताओं के परिसर की जांच की जा रही है और बिजली चोरी पाए जाने की दशा में उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी जा रही है। जांच के दौरान कार्यपालक अभियंता कुंदन कुमार के अलावे अभियंता राजेश कुमार, अरविन्द कुमार, कृपानंद कामत आदि मौजूद थे।