रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। हर तरफ तबाही का मंजर बना हुआ है। पिछले कई घंटों से रूसी सेना यूक्रेन पर हमला कर रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी हमले में अबतक 10 सैन्य अधिकारियों सहित 137 नागरिक मारे गए हैं। लाखों लोग अपनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लगे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएगें।

रूसी हमले के बीच बाप-बेटी का ये इमोशनल वीडियो वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि यूक्रेनी व्यक्ति अपनी छोटी बेटी को गले लगाकर रोते हुए दिख रहा है। शख्स अपने बेटी को उस सेफ जोन में भेज रहा था जो रूसी हमलों से बचने के लिए नागरिकों के लिए बनाए गए हैं।

शख्स अकेले ही अपनी बेटी को सुरक्षित स्थान पर भेज रहा है और खुद वहां पर रुक कर रूसी सेना के आने पर उनके मुकाबला करेगा। शख्स अपनी बेटी को अलविदा कहते हुए अपने आंसू नहीं रोक पाता है। स्वतंत्र मीडिया न्यू न्यूज ईयू द्वारा साझा किए गए ट्वीट में कहा गया है, “एक पिता जिसने अपने परिवार को सुरक्षित क्षेत्र में भेज दिया, अपनी छोटी लड़की को विदाई दी और लड़ने के लिए पीछे रह गया…” सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.