जिले के सुरसंड प्रखंड के अमाना पंचायत में मनरेगा के तहत पंचायत भवन स्थित पोखर की उड़ाही करवा रहे मुखिया के ऊपर गुरुवार की शाम फायरिंग की गय जिसमें वह बाल बाल बच गया। फायरिंग से पूर्व मारपीट में मुखिया मधुरेन्द्र कुमार उर्फ संजय झा समेत दो को चोटें आय जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

वहीं मुखिया श्री कुमार ने बताया कि पड़री गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में मनरेगा के तहत पोखर उड़ाही का कार्य करवा रहे थे। इस दौरान देवनाथपट्टी गांव निवासी पप्पू कुमार झा, उसका पुत्र कुंदन कुमार उर्फ रुनझुन झा एवं प्रेमचंद झा वहां पहुंचा और पोखर ऊड़ाही पर आपत्ति जतायी। इसको लेकर आरोपितों के साथ विवाद बढ़ने लगा ।

इसके बाद दोनों पक्ष मुखिया के आवास पर पहुंचा। वहां पर विवाद बढ़ने पर मारपीट होने लगी। जिसमें मुखिया एवं उनका पुत्र रविप्रकाश उर्फ मोनू कुमार जख्मी हो गये। मुखिया ने आरोप लगाया है कि जान मारने के नियत से इस दौरान कुंदन ने पिस्टल से फायरिंग कर दिया। जिसमें वे बाल बाल बच गये। घटना की सूचना मुखिया ने थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद को दी। जिसके बाद पुलिस पहुंचकर कार्रवाई की।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.