नीतीश कुमार ने सभी अधिकारियों से स्वास्थ्य व शिक्षा सहित सभी सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने सभी डीएम से कहा कि वे कानून-व्यवस्था देखने के लिए कभी-कभी रात में भी निरीक्षण करें. विधि-व्यवस्था की स्थिति सुधरने में इसका दूरगामी असर होगा.

सिविल सेवा दिवस के मौके पर अधिवेशन भवन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी डीएम को जिला प्रबंधन परामर्श केंद्रों में जाकर वहां आमलोगों के लिए होने वाले कामकाज को लेकर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का हाथ उठाकर संकल्प दिलाया.सभागर में बैठे कई जिलों के डीएम को देख मुख्यमंत्री ने कहा कि आपलोग सिर्फ मेरी बात सुनिएगा या डीआरसीसी जाइएगा भी, सभी डीआरसीसी में डीएम के बैठने की भी व्यवस्था की गयी है.

अधिकारियों से कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जिस सुविधा की आवश्यकता होगी, उनके प्रस्ताव पर सरकार निर्णय लेगी, यह कार्यक्रम सामान्य प्रशासन विभाग एवं बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी ने आयोजित किया था.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.