सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया बॉर्डर से सटे रौतहट (नेपाल) जिलांतर्गत यमुनामाई गाँव पालिका के जनता माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली पांचवीं की छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने के कारण स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क उठा।

स्थानीय लोगों ने शिक्षक के विरोध में प्रदर्शन किया। स्थिति को नियंत्रित करने पुलिसबल व ग्रामीणों के बीच हुई झड़प में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस ने दो राउंड आंशु गैस के गोले छोड़कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है।

डीएसपी उमाशंकर यादव ने बताया कि उक्त विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र सिंह ने छात्रा के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय पर हमला कर दिया।सूचना पर पुलिस पहुँचकर शिक्षक को ग्रामीणों के चंगुल से बचाने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस के साथ हुई ग्रामीणों की झड़प में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। डीएसपी ने बताया कि घटना की गहन जांच कर करवाई की जाएगी।

Team.