बिहार सरकार में पूर्व मंत्री सह सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी विधानसभा सीट से विधायक रहीं रंजू गीता ने सीतामढ़ी लाइव के निर्देशक राहुल कुमार लाठ समेत अलग-अलग मीडिया संस्थानों के 19 पत्रकारों को मानहानि का नोटिस भेजा है. यह नोटिस बीते दिनों उनके द्वारा दिए गए एक बयान की खबर को चलाने पर भेजा गया है.

रंजू गीता ने अपने सीतामढ़ी के अधिवक्ता के माध्यम से भेजे नोटिस में कहा है कि “बीते 13, 14 एवं 15 जून को आपके चैनल में ‘पटना का एक टुकड़ा जमीन बेचूंगी तो सीतामढ़ी के सभी नेताओं को खरीद लूंगी‘ हेडिंग से ख़बर प्रकाशित किया गया है जो कि पूरी तरह भ्रामक एवं सत्यता से परे है. इस तरह का मेरी मुवक्किल ने कोई बयान नहीं दिया है.”

नोटिस में कहा गया है कि रंजू गीता के द्वारा दी गई कथन को मीडिया संस्थानों ने बढ़ा चढ़ाकर तथा मनगढ़ंत तथ्यों पर आधारित खबर का प्रकाशन एवं प्रसारण किया है. इनसे उनका मान-सम्मान समाज में धूमिल हुआ है. इसके साथ ही नोटिस में मीडिया संस्थानों को मीडिया एथिक्स एंड लॉ का पाठ भी पढ़ाया गया है.

अपने नोटिस में उन्होंने मीडिया संस्थानों से कहा है कि एक सप्ताह के अंदर तक खबर के प्रकाशन एवं प्रसारण के लिए खंडन कर इसकी सूचना लिखित रूप से हमें दें अन्यथा सभी 19 मीडिया कर्मियों के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में एक करोड़ रुपए के मानहानि का वाद दाखिल किया जाएगा.

आपको बता दें कि बीते दिनों पूर्व मंत्री रंजू गीता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘और धन दौलत, मैं पटना का आधा कट्ठा बेचूंगी तो जिले के जितने नेता उसको खरीद लुंगी’. इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी.

पूर्व मंत्री रंजू गीता द्वारा दिए गए बयान का वीडियो सीतामढ़ी लाइव ने भी प्रमुखता से दिखाया था. रंजू गीता का यह वीडियो सीतामढ़ी लाइव के यूट्यूब चैनल एवं टि्वटर हैंडल पर अभी भी उपलब्ध है. नीचे उनके वीडियो को इस खबर में दिखाया जा रहा है. आप सभी दर्शक खुद इस वीडियो को सुनें और समझे कि उन्होंने जो कहा था और जो खबर चलाई गई है, क्या उसमें कोई अंतर है ?

© SITAMARHI LIVE | TEAM.