सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में डंपर से हुई मौत के मामले में पूर्व विधायक के नाम पर अफवाह फैलाने एवं उनकी छवि धूमिल करने के का आरोप लगाकर डिजिटल मीडिया के एक पत्रकार पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।

पूर्व विधायक अमित कुमार टुना ने रीगा थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि 19 मई की रात्रि 10:42 बजे “सीतामढ़ी सिटी -1” नामक व्हाट्सएप ग्रुप में ग्रुप एडमिन के नम्बर 7549862507 से उनका नाम जोड़कर गलत मैसेज वायरल किया गया.

बता दें कि उक्त नम्बर से लिखा गया था कि रीगा के पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के हाईवा से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हुई है। और उस हाईवा का किसी तरीके के कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। इन आरोपों को निराधार बताते हुए पूर्व विधायक श्री टुन्ना ने कहा कि हमारी प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए इस तरह का गलत अफवाह फैलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उनके सभी वाहनों के कागजात सही सलामत है और सभी वाहन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी उपलब्ध है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उनके गाड़ी से इस तरीके की कोई घटना नहीं हुई है।

विधायक ने बताया कि मोबाइल नंबर से जानकारी लेने के बाद पता चला कि उक्त युवक थाना क्षेत्र के पकरी गांव निवासी सुमित कुमार है जो उनके प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए इस तरीके का गलत अफवाह फैलाया है। पूर्व विधायक ने अफवाह फैलाने वाले युवक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

© TEAM.