सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन बाजार में दो किराना दुकान चोरों के द्वारा लाखों के चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उक्त घटना बीती रात शुक्रवार की है।

शनिवार की अहले सुबह जब दुकानदार अपने दुकान पर आए तो देखा कि आगे गेट टूटा हुआ है। अंदर के लाखो रुपए के समान और हजारों नगद चोरी कर ली गई है। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो रात में कुत्ते के काफी भौंकने का आवाज आ रहा था। जिसके कुछ देर बाद ही सभी कुत्ते चुप हो गए।

कुत्ते की ज्यादा आवाज सुनकर लोग बाहर निकलना चाहे लेकिन तबतक कुत्ता चुप हो गए था। सुबह जब देखा गया तो सड़को पर बिस्किट बिछाया गया था। लोगो को सक है की चोरों के द्वारा कुत्तों को चुप कराने के लिए बिस्किट दे दिया। और कुत्ते भी चुप हो गए।

चोरों ने आराम से सिर्फ कीमती समान की चोरी की। दुकानदार चिंटू कुमार ने बताया की उसके दुकान से इलांची, काजू, तेल, रिफाइन, जीरा, गरम मशाला और हॉर्लिक्स के अलावे 20 हजार नगद चोरी हुई है। चोरी की गई समान का आकलन 1 लाख किया गया है।

वही दुकानदार संजय कुमार ने बताया की दो महंगी कंपनी का सरसो तेल का पेटी, रिफाइन, और 5 हजार रुपया नगद समेत 1लाख की चोरी हुई है। चोरों के द्वारा तेल और रिफाइन की एक बोतल भी नही छोड़ी गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि चोर भागते समय कुछ सामान नदी किनारे छोड़ चुके हैं। पुलिस स्क्वायड डॉग के मदद से चोरों तक पहुंच सकती है।

Input : Bhaskar.