अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एसएलके कॉलेज पखवाड़ा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया है । पखवाड़े में क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, कैरम बोर्ड प्रतियोगिता बैडमिंटन प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

उक्त निर्णय महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो० डॉ० अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में लिया गया। उक्त जानकारी क्रीड़ा परिषद एवं सांस्कृतिक प्रभारी प्रोफेसर मृत्युंजय कुमार ने दिया। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस भी है।

उक्त कार्य अवसर भव्यता के साथ पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि निबंध प्रतियोगिता का विषय है “राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका” एवं भाषण प्रतियोगिता का विषय है” स्वामी विवेकानंद युवकों के आदर्श”।

उन्होंने कहा कि जो छात्र छात्राएं भाग लेना चाहते हैं, महाविद्यालय में प्रो० मृत्युंजय कुमार एवं डॉ संजय कुमार को अपना नाम लिखित रूप में दे सकते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। बैठक में प्रो० मृत्युंजय कुमार, प्रो० दीपक प्रसाद, प्रो० देवेंद्र प्रताप त्रिपाठी, प्रो० आलोक कुमार यादव, प्रो० निखित फातिमा, प्रो० ललन कुमार राय आदि उपस्थित थे ।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.