सीतामढ़ी जिले में इंडो-नेपाल की सीमा पर लगातार विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हो रही है. ताजा मामला भारत नेपाल सीमा के भिट्ठा बॉर्डर का है. जहां पर तैनात एसएसबी के जवानों ने चेक पोस्ट पर संदेह के आधार पर एक साउथ अफ्रीकन समेत चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार चारों विदेशी नागरिक संतों के वेशभूषा में थे. गिरफ्तार विदेशी नागरिकों में एक अफ्रीकन देश के नाइजिरिया निवासी सेलवेस्टिंग नवओदू का पुत्र चीनेन्दू नवओदू है.

वहीं तीन नेपाल देश के महोत्तरी जिला के लोहारपट्टी थाना क्षेत्र निवासी जगदीश अधिकारी, धनुषा जिला के खुट्टा पिपराढ़ी निवासी विजय कुमार यादव और महेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सपही निवासी जीवछ साह है.

गिरफ्तार विदेशी नागरिकों से स्थानीय पुलिस और एसएसबी के जवान पूछताछ में जुटे हैं. पूछताछ के लिए चारों विदेशी नागरिकों को स्थानीय एसएसबी कैंप लाया गया है. वहीं इस संबंध में एसएसबी द्वारा स्थानीय पुलिस और देश के सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचना दे दी गई.

देर रात पहुंचे सुरक्षा एजेंसी और पुलिस द्वारा विदेशी नागरिकों से गहन पूछताछ की गई. जिसके बाद सबको मंगलवार की देर शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तारी के संबंध में भिट्ठामोर एसएसबी उप निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि प्रतिदिन की तरह एसएसबी जवानों द्वारा चेक पोस्ट पर लोगों की तलाशी ली जा रही थी.

इसी दौरान संतों की वेशभूषा में एक विदेशी नागरिक को देख जवानों को संदेह हुआ. जवानों द्वारा विदेशी नागरिक को रोक पुछताछ की गई. लेकिन साउथ अफ्रीकन विदेशी नागरिक को भारत नेपाल की भाषा समझ में नहीं आ रही थी और न ही उसके पास किसी प्रकार का भारत में प्रवेश करने का कागजात मिला.

पूछताछ के दौरान नेपाली नागरिकों ने बताया कि साउथ अफ्रीकन विदेशी नागरिक बनारस में प्रवचन कर लौट रहे हैं. पुछताछ के बाद सभी चारों विदेशी नागरिकों को भिट्ठा ओपी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

INPUT : ETV BHARAT