कोविड संक्रमण के मामले में हो रहे वृद्धि को लेकर डीएम सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को जिले में सघन नि मास्क जांच अभियान चलाया, जिसमें मारक का प्रयोग नहीं करने लोगों से 76 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया गया. इतना ही नहीं जांच के दौरान शहर स्थित कई दुकानों में मारक का प्रयोग व कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं देखा गया. डीएम के निर्देश पर संबंधित दंडाधिकारियों ने इन दुकान संचालकों से जुर्माना की राशि वसूल करते हुए 24 घंटे तक दुकान बंद करने की कार्रवाई किया, इनमें वैदेही ऑफसेट व शर्मा इंटरप्राइजेज समेत अन्य दुकान शामिल है. बताया गया कि जिले में 27 टीमों में प्रतिनियुक्त 54 दंडाधिकारियों ने लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करने व वाहन चेकिंग का

विशेष अभियान चलाकर कोविड अनुकूल व्यवहार के संबंध में जागरूक किया. डीएम के निर्देश पर इस कार्य के लिए जिला मुख्यालय व शहरी क्षेत्रों में 10 स्थानों पर प्रतिनियुक्त दो-दो दंडाधिकारियों ने भीड़-भाड़ वाले चौक- चौराहो, शॉपिंग मॉल, दुकानों, सार्वजनिक वाहनों व विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों व ग्राहकों का मास्क प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने को लेकर लोगों को जागरूक किया इसके अलावे सभी प्रखंडों में बीडीओ सीओ व संबंधित थानाध्यक्षों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. बताते चले कि उक्त निर्देशों के अनुपालन कराने को लेकर डीएम ने सभी एसडीओ व एसडीपीओ को पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया है. डीएम ने लोगों से कोविड

प्रोटोकॉल का अनुपालन करने की अपील किया. नगर निगम क्षेत्र में कुल 385 व्यक्ति मास्क का फाइन लिया गया. इस मौके पर डीडीसी विनय कुमार डीपीजीआरओ महेश कुमार दास, डीपीआरओ परिमल कुमार व ओएसडी प्रशांत कुमार समेत नगर निगम के टैक्स दारोगा कालिकानंदन प्रसाद अन्य अधिकारी शामिल थे.

इन स्थानों पर हुआ सघन जांच

जिला मुख्यालय व शहर के जिन स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया उनमें मेहसौल रोड से कारगिल चौक रेलवे स्टेशन से मेहसौल चौक, किरण चौक से महंथ साह चौक, जानकी मंदिर से महंथ साह चौक, कोट बाजार से महंथ

किरण चौक से हॉस्पिटल रोड पार्क, कारगिल चौक से राजोपट्टी, डुमरा शंकर चौक से विश्वनाथपुर चौक व जानकी स्थान से गौशाला चौक शामिल है.

परिवहन विभाग ने वसूला 18,500 रुपये जुर्माना डीएम के निर्देश पर परिवहन विभाग ने डीटीओ रविंद्र नाथ गुप्ता के नेतृत्व में शहरी क्षेत्रो में चलने वाले ई-रिक्शा व पब्लिक ऑटो समेत अन्य वाहनों का जांच किया. जिसमे चालक समेत यात्रियों द्वारा मास्क इस्तेमाल व कोविड अनुकूल व्यवहारों का अनुपालन नहीं करने वालो से मोटर वाहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए 18 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया.