शहर के मेहसौल थाना क्षेत्र के शांतिनगर लेन नंबर-2 में किराए के मकान में स्वयं सहायता समूह के नाम पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी खोलकर सीतामढ़ी और शिवहर जिले के 14 सौ से अधिक लोगों के साथ 40 लाख रुपए के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है।
इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में हंगामा किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाकर वापस भेज दिया। हालांकि, कंपनी का संचालन करने वाला कार्यालय का सभी सामान लेकर फरार हो चुका है।
इसका पता तब चला, जब बुधवार को समूह लोन लेने वाली महिलाएं कार्यालय पहुंची थी। वहां कार्यालय बंद देख उन्हें फर्जीवाड़े का पता चला। तब आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद सभी आक्रोशित मेहसौल थाना पहुंचे।
वहां सदर वन एसडीपीओ राम कृष्णा ने लोगों को समझाकर शांत किया। पुलिस ने लोगों की शिकायत पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी से जुड़े दो लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फर्जीवाड़े के सरगना को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। मेहसौल में हंगामा करतीं महिलाएं।
INPUT : BHASKAR