केंद्र सरकार ने मई महीने की शुरुआत के साथ गैस सिलेंडर के दाम (LPg price ) में बदलाव किया है. ताजा जानकारी के अनुसार, केंद्र की मोदी सरकार ने 170 रुपए से अधिक अब एलपीजी सिलेंडर के दाम सस्ते किए हैं. यानी अब पटना में गैस 171.5 रूपए सस्ता(LPg price patna) हो गया है.

हालाकि ये बदलाव घरेलू गैस सिलेंडर के लिए नहीं है बल्कि सरकार ने कमर्शियल गैस में ये कटौती की है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट आज 1 मई को कर दी गयी है. जिसके बाद अब इसका फायदा लोगों को मिल सकेगा.

हर महीने 1 तारीख को होता है बदलाव

बता दें कि सरकार हर महीने की एक तारीख को एलपीजी गैस की कीमत में बदलाव करती है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों पर ही ये निर्भर करता है कि भारत सरकार महीने की शुरुआत में एलपीजी दरों में कितना बदलाव करती है. कई बार गैस के दाम बढ़ते हैं तो कई बार घटते भी हैं. आज 1 मई को भी हर महीने की 1 तारीख की तरह गैस के दाम में बदलाव किया गया है.

पटना में गैस सिलेंडर के दाम

1 मई 2023 को एलपीजी सिलेंडर के जारी हुए नए रेट के मुताबिक अब रसोई गैस को सस्ता कर दिया गया है. पटना में भी तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम अब 171.50 रुपए कम कर दिए हैं. बता दें कि ये कटौती घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के लिए नहीं की गयी है बल्कि केवल कमर्शियल गैस सिलेंडरमें ये कमी की गयी है.

14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम (current price of commercial lpg) 171.50 रुपए घटाए गए हैं. पटना में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1856.50 रूपए में मिलेगा. पहले इसका दाम 2028 रुपए था. अब इसमें कटौती की गयी है.

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं

बताते चलें कि पिछले महीने भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गयी थी जब 92 रुपए इसे सस्ता किया गया था. जबकि मार्च में इसकी कीमत बढ़ाई गयी थी. अब जब 1 मई 2023 को इसके दाम में कटौती हुई है तो इसका लाभ होटल व रेस्टोरेंटों में अधिक लिया जाएगा. पटना में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत पिछले महीने की तरह ही 1201 रूपए ही है. इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.

INPUT : PRABHAT KHABAR