सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के भुतही पुलिस पिकेट के पास पिकअप चालकों से रंगदारी वसूलने के आरोप में सोनबरसा थाने के एक हवलदार, होमगार्ड व निजी व्यक्ति को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया।

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दरअसल, इन तीनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। एसपी ने एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार को मंगलवार रात भेजा। तीनों गिरफ्तार कर लिए गए।

एसडीपीओ के ने बताया कि भागलपुर के रहनेवाले हलवदार सदानंद यादव, स्थानीय होमगार्ड जवान रामाशीष महतो व निजी व्यक्ति शिबू कुमार जो भुतही गांव के लालबाबू कुमार का पुत्रहै, उसको गिरफ्तार किया गया है।

मंगलवार की शाम भुतही पुलिस पिकेट के समीप ड्यूटी के दौरान एक पिकअप से अवैध वसूली करते हुए तीनों पकड़े गए। भुतही फुलकाहा मोड़ पर एक पिकअप से जबरन वसूली की जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और वीडियो बनाकर वारयल कर दिया।

वीडियो बना रहे युवकों से नोकझोंक भी हुई। यह वीडियो तेजी से वायरल, होने के बाद जिला पुलिस हरकत में आई। एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार के नेतृत्व में करीब दस बजे रात्रि में तीनों को पकड़कर सोनबरसा थाने लाया गया। पूछताछ के बाद उनपर प्राथमिकी दर्ज की गई और चालान कर दिया गया है।

Team.