इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी से आ रही है जहां एक बार फिर से सशस्त्र डकैतों सोनबरसा प्रखंड के कन्हौली थाना क्षेत्र में भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. 25-30 की संख्या में आए हथियारबंद डकैतों ने लगानी का काम करने वाले उपेंद्र महतो के घर धावा बोल दिया. इस दौरान डकैत हथियार से लैस थे.
बताया जा रहा है कि उपेंद्र महतो के तीन अन्य भाई के भी घर में डकैती की घटना हुई है. इस दौरान लाखों की कैश और जेवरात डकैत लूट ले गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. जानकारी के अनुसार सभी डकैत हथियार से लाए थे.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. वही परिजन डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि हाल के दिनों में जिले में डकैती की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. जो जिला पुलिस के लिए भी चिंता का सबब बनी हुई है.
Input : First Bihar.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.