दिल्ली मेट्रो में रील बनाने के चक्कर में कई बार लोग कुछ ऐसी हरकत कर बैठते है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। मंजोलिका की एक्टिंग से लेकर दिल्ली मेट्रो में युवक का चादर ओढ़कर सोने तक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। इसी कड़ी में एक वीडियो ऐसा भी है, जो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बना हुआ है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो में एक लड़की की मिनी स्कर्ट पहने हुए यात्रा करने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी।

उस वीडियो में देखा जा सकता था कि वह लड़की लेडीज कोच में मिनी स्कर्ट और ब्रालेट पहनकर यात्रा कर रही थी। जिसकी वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो इस बात का लोगों ने जमकर विरोध भी किया था। लोगों ने इसे पब्लिसिटी पाने का एक जरिया बताकर डीएमआरसी से इसे लेकर कार्रवाई तक की बातें कही थी।

इस विरोध के बीच इस लकड़ी ने एक मीडिया ग्रुप को दिए गए इंटरव्यू में कहा, “यह मेरी आजादी से जुड़ा मामला है, मैं चाहे जैसे कपड़े पहनूं। मैं क्या पहन रही हूं, लोगों को इस बात से परेशानी क्यों है। अगर उन्हें मेरे छोटे कपड़े पहनने से परेशानी है तो उनसे भी होनी चाहिए जो मेरी वीडियो बना रहे हैं। मैं ये पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही हूं न ही फेमस होने के लिए।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लड़की का नाम रिदम चनाना (Rhythm Chanana) है। जो कि 19 साल है। रिदम ने आगे बताया, “उनकी इस पसंद से उसके घरवाले भी काफी नाराज हैं। इतना ही नहीं, उसके पड़ोसी उसे रोज धमकी देते हैं। लेकिन लोग उसके बारे में क्या सोचते हैं, इसकी मुझे कोई फिक्र नहीं है।”



उर्फी जावेद को नहीं जानती – रिदम
उर्फी जावेद (Urfi Javed) से रिदम (Rhythm Chanana) की हो रही तुलना वाले सवाल पर लड़की ने कहा, “वे उर्फी को जानतीं तक नही है। ये मेरी लाइफ है। मैं जैसी हूं, वैसी रहूंगी। मैं ऐसे कपड़ों में कई महीनों से ट्रैवल कर रही हूं। ये ड्रेस तो अभी वायरल हुआ है। मुझे दिल्ली की पिंक लाइन मेट्रो में यात्रा की इजाजत नहीं मिली लेकिन अन्य लाइनों में मुझे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई।”

लोकल ख़बरों के लिए शहर की पहली पसंद                      सीतामढ़ी लाइव – सबसे पहले, सबसे आगे