पुलिस लाइन में एक दिन पूर्व दो पुलिसकर्मियों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के अगले दिन बुधवार को एक साथ 19 नए लोग जांच में पॉजिटिव पाए गए। मंगलवार को दो जवान छुट्टी से वापस लौटे थे। उनमें कोरोना के लक्षण दृष्टिगोचर होने पर डुमरा पीएचसी में जांच कराई गई थी। दोनों जवान पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद पुलिस लाइन को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया।

दोनों पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले 321 जवानों का भी रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया है। जिनमें 19 जवान पॉजिटिव पाए गए। इन सभी को शांतिनगर स्थित डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती किया गया। इतने सारे पुलिसकर्मयिों के एकसाथ संक्रमित होने से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग तुरंत हरकत में आया।

सर्जन डा. सुरेश चंद्र लाल ने पुलिस लाइन में एंबुलेंस भिजवाई और सभी की जांच कराई। उन्होंने कहा कि तमाम पुलिसकर्मियों की जांच जरूरी हो गई है। सभी पुलिसकर्मियों की आरटीपीसीआर जांच भी कराई जाएगी। इससे पहले एसएसबी का एक जवान भी जिले से कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। बुधवार को 19 पुलिसकर्मियों के अलावा जिले में 9 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए।

इस तरह बुधवार को जिले में कुल 28 कोरोना पॉजिटिव के मामले आए। कोरोना के 34 नए केस से हड़कंप पिछले 24 घंटे के दोरान जिले में 34 पॉजिटिव केस हो गए हैं। डीएम सुनील कुमार यादव ने निर्देश दिया कि कोविड संक्रमितों का अरटीपीसीआर टेस्ट भी अवश्य करवाएं तथा जीनोम सिक्वेंसी जांच हेतु अनिवार्य रूप से पटना भेजें ताकि, यह पता चल सके कि यह संक्रमण ओमिक्रोम का है अथवा नहीं।

संक्रमित लोगो के कॉन्टेक्ट में आए हुए सभी की खोजकर उनका कोविड टेस्टिग करवाएं। जिले के सभी बॉर्डर, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर नियमित रूप से कोविड जांच कराई जाए।