सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के दिघी पंचायत के मुखिया के घर पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग करने की घटना को अंजाम दिया है। स्थानीय ग्रामीणों ने फायरिंग की आवाज सुनी है हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।

घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस द्वारा स्थानीय चौकीदार की भी तैनाती की गई है।

वारदात को लेकर मुखिया के पति राजेंद्र भगत व अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। जिसमें पूर्व मुखिया के निजी सलाहकार नीरज कुमार, धीरज कुमार समेत 15 लोगों को अज्ञात आरोपित किया गया है। पुलिस ने छापेमारी कर धीरज कुमार एवं पूर्व मुखिया पति नागेंद्र भगत को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि शनिवार को नवनिर्वाचित मुखिया उर्मिला देवी के पति राजेंद्र प्रसाद भगत अपने निजी काम से हरिबेला गांव गए थे। इसी दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। थानाध्यक्ष ने फायरिंग की बात से इनकार करते हुए आपसी चुनावी रंजिश बताया है।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.

© SITAMARHI LIVE | TEAM.