राजनीतिक बयानबाजी में भले ही महंगाई महसूस हो या ना हो लेकिन इस बीच एक खबर मूल्य वृद्धि से जुड़ी है। सीतामढ़ी समेत पूरे मिथिलांचल में मुढ़ी (मुरमुरे) को विशेष रूप से पसंद किया जाता है। लेकिन अब इसकी कीमत में भी आग लग गई है।

शाम को नास्ते में चाव से खाने वाली मुढ़ी की कीमत बढ़ कर 60 प्रति किलोग्राम हो गई है। शहर के चकमहिला चौक स्थित मुढ़ी मिल के संचालक अंशुमन पासवान ने बताया कि 15 दिनों के भीतर दाम बढ़े है। इससे पहले 46 रुपये प्रति किलोग्राम मुढ़ी बेच रहे थे।

अंशुमन के मुताबिक, ढूंढने के लिए विशेष चावल आता है। इसके चावल के मूल्य में अचानक वृद्धि हुई जिसके कारण मुढ़ी का रेट 46 से बढ़कर 60 रुपये प्रतिकिलो हो गया है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग नाश्ते के रूप में उसे खाते हैं। आम से लेकर खास, सभी लोग मुढ़ी खरीदने पहुंचते है।

Team.